किसी खास वेबसाइट को अपने कंप्यूटर में ब्लॉक कैसे करें
किसी वेबसाइट को ब्लॉक करके खुलने से रोक सकते हैं। अगर आप चाहते हैं की कुछ वेबसाइट जिसको ब्राउज़र में ओपन होने से रोकना तो उसको एक्सेस / खुलने से रोक सकते हैं।
जिस जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं सिर्फ वही सब नहीं खुलेगी बाकी दूसरा सब पहले जैसी ही काम करेगी।
ब्लॉक करने के बाद अगर कोई आपके कंप्यूटर में वो सब ( ब्लॉक किया है )वेबसाइट को खोलना चाहे तो नहीं खुल पायेगा और कोई मैसेज भी नहीं show होगा की ये हुआ है या क्यों नहीं खुल रहा है।
अगर आप चाहते हैं की आपके कंप्यूटर में facebook.com कोई नहीं खोल पाए तो आप इसको ब्लॉक कर सकते हैं। फिर जब तक इसको अनब्लॉक नहीं किया जाएगा , नहीं खुलेगा। इसी तरह एक से अधिक वेबसाइट को भी ब्लॉक किया जा सकता है इस विधि से।
तो जानते हैं की ये कैसे किया जाता है
1 . सबसे पहले स्टार्ट बटन पर जाकर run लिखकर Enter दबाएं
2 . निचे जो लिखा हुआ है उसको कॉपी पेस्ट कर दीजिये। enter दवाइये
%windir%\system32\drivers\etc
2 . अब एक होस्ट /host नाम का फाइल आएगा
host फाइल पर जाकर right click करना है। properties क्लिक करना है।
security पर क्लिक करें।
3 . edit पर क्लिक करके allow के निचे जो बॉक्स है उसको टिक /tick कर दें।
अब ये सेव / save हो पायेगा
4 . अब host फाइल को ओपन कर लें। जो निचे दिए गए फोटो के जैसे होगा।
5 . अब जो वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं उसको 127.0.0.1 space वेबसाइट का नाम टाइप कर दें।
save कर दें।
अब refresh करके चेक कर सकते हैं
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment