Ad.

YouTube शॉर्टकट key. shortcut key for YouTube

जब आप अपने कंप्यूटर  पर  YouTube  से विडियो देख रहे हो तो  आप विडियो को की बोर्ड की सहायता से भी कण्ट्रोल कर सकते हैं . जैसे play, pause,  किसी विडियो को डायरेक्ट शुरू से चलाना या लास्ट में जाना , फुल स्क्रीन पर चलाना आदि , की बोर्ड में शॉर्टकट की use करके ये किया जा सकता है .


निचे कुछ शॉर्टकट की (Shortcut Key) का लिस्ट दिया जा रहा है जिसकी मदद से YouTube पर चलने video को Control कर सकते हैं ......



👉 note - जिस tab में YouTube चल रहा हो उसको सेलेक्ट रहना जरूरी है . मतलब YouTube का window या tab एक्टिव रहना चाहिए . अगर शॉर्टकट बटन नही काम कर रहा हो तो पहले video पर क्लिक कर सेलेक्ट कर लें 



  • PLAY and PAUSE a video - video को चलाने और रोकने के लिए  keyboard का spacebar  या  K बटन को दबायें .  
    नोट : अगर इस बटन को अधिक देर तक दबाया जायगा तो विडियो  रुक रुक कर चलेगी



  • JUMP TO START OF A VIDEO - किसी भी विडियो को अचानक शुरू से चलने के लिए 0 (ZERO)  को दबाएँ . HOME बटन दबाने से भी ये होता है .




  • Jump to the end of a video or go to the next video - अगर विडियो के लास्ट में  जाना हो तो Keyboard में END बटन दबाएं. अगर Playlist से चल रहा है तो next (अगला) विडियो  चलने लगेगा .




Skip or jump in the video

  • Fast forward or rewind - अगर आप तेजी से आगे या पीछे की ओर 5 सेकंड जाना चाहते हैं तो दाए या बाए left arrow key / right arrow key दबाएं . और अगर 5 second से अधिक तेजी से बढ़ाना या पीछे जाना चाहते हैं तो Ctrl के  साथ arrow key दबाएं 




  • Skip to video sections- 1 - 9 तक no की दवाये इससे डायरेक्ट उतना percent आगे चला जाएगा . जैसे 1 से 10 % आगे , 2 से 20%, 3 से 30% 



  • Make the video full­screen-  f  दबाने से फुल स्क्रीन (Full screen) पर चने लगेगा .  और Esc से full screen से बाहर आ जाएगा .




  • Turn up and down the volume- आवाज कम या तेज करना - up और down arrow बटन से विडियो का आवाज तेज और कम होता है . अगर down arrow key को लगातार दबाया जायगा तो आवाज mute (शांत ) हो जाएगा .  note- m बटन से  भी mute और unmute होता है .




No comments:

Post a Comment