Ad.

Computer में किसी भी फोल्डर को लॉक कैसे करें


Folder को लॉक करने के लिए आपके कंप्यूटर में (win RAR) नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल होना जरुरी हैं यदि यह सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर में नही इन्सटाल हैं तो इसे आप  कर ले यह मेरे पेज पर उपलब्ध है 


  1. select folder which you want to lock
  2. right click
  3. click on add to archive
  4. click on set password
  5. after enter password tick on encrypt file names
  6. click on ok

  • winrar software install करने के बाद आपको जिस फोल्डर को लॉक करना हैं आप उस फोल्डर पर राईट क्लिक करेंगे क्लिक करते ही बहुत आप्शन दिखाई देंगे जिन में से एक आप्शन add to archive का होगा आपको इस आप्शन पर क्लिक करना हैं क्लिक करते ही आपके सामने एक पॉप-अप बॉक्स खलेगा जैसा की आप इमेज में दिखाया गया हैं सेट पासवर्ड पर आपको क्लिक करना हैं




  • पासवर्ड पर क्लिक करते ही एक और पॉप-अप बॉक्स खुलेगा जैसा की आप इमेज में देख सकते हैं अब आपको पासवर्ड डालना हैं जिस पासवर्ड से आप फोल्डर को लॉक करना चाहते हैं और reenter में आप एक बार फिर पासवर्ड डालेंगे . अगर शो पासवर्ड पर tick किया हुआ है तो पासवर्ड फिर से नही मांगेगा 


  • पासवर्ड डालने के बाद बाद Encrypt File name पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आप ok पर क्लिक  क्रेन 


ok करते ही आपकी फाइल जिस लोकेशन पर थी वही पर एक compress  फाइल बन जायेगी अब आप जब भी कॉम्प्रेस वाली फाइल पर क्लिक करेंगे तो सबसे पहले आपसे पासवर्ड मांगेगा  जो आपने फाइल लॉक करते समय डाला था


आप उस पासवर्ड को डाल कर ही फाइल को एक्सट्रेक्ट(extract) कर सकते हैं ,
जिस  फोल्डर का लॉक किया था वह compress  हो कर उस पर पासवर्ड लग गया हैं उसमे आपके सारे डाटा सेव है
इस तरीके से कोई भी फोल्डर लॉक कर सकते हैं जो की पासवर्ड डालने पर ही खुलेगा


--------------------------------------------------------------------------------------------------------------


No comments:

Post a Comment