कंप्यूटर में इंग्लिश कीबोर्ड से हिंदी में कैसे लिखें
अब विंडो में निचे दाए साइड टास्कबार/ taskbar में एक छोटा आइकॉन नजर आएगा
Hindi google input tools सेलेक्ट करना है
कंप्यूटर में जब हमलोग कोई भी वर्ड टाइप करते हैं तो वो generally इंग्लिश में ही टाइप होता है
जब हमको कभी हिंदी या किसी और regional लैंग्वेज में लिखना हो तो सोचने लगते हैं की कैसे लिखा जाय ।
वैसे हिंदी में लिखने के लिये ऑपेरेटिंग सिस्टम में पहले से ही ये लैंग्वेज रहता है बस उसको सेटिंग में जाकर इनेबल करना रहता है। लेकिन इस मेथड से लिखने में काफी अधिक समय लगता है और बिना on screen कीबोर्ड के बहुत मुश्किल होता है। वैसा तरीका चाहिए जिससे की हम हिंदी में बहुत तेजी से लिख सके जिस तरह इंग्लिश में लिखते हैं। वो भी काफी सरलता से।
तो जानते हैं की काफी आसानी से और तेजी में बिलकुल शुद्ध हिंदी में कैसे लिखा जाता है कंप्यूटर में
इसके लिए एक छोटा सा सॉफ्टवेयर का जरूरत पड़ता है / बिना किसी सॉफ्टवेयर के भी लिखा जा सकता है लेकिन वो काफी पेचीदा /tough होता है
Steps -------
गूगल में सर्च करें google hindi input for pc
अब हिंदी टिक /tick करके I agree to the Google terms and services को टिक करना होगा। फिर डाउनलोड पर क्लिक करें। लगभग 1.5 mb का फाइल डाउनलोड होगा
उस फाइल को ओपन /रन करना है
ऑनलाइन इंस्टॉलटेशन होगा
अब विंडो में निचे दाए साइड टास्कबार/ taskbar में एक छोटा आइकॉन नजर आएगा
लिखते समय स्पेस दबाने के बाद अपने आप हिंदी में कन्वर्ट होकर लिखा जाएगा
यह तरीका win 7 और win 10 में मेरे द्वारा टेस्ट किया हुआ है
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Really hindi me kiase likha jata hai jankari sahi very good post 'bataiye hindi main' wrebsite is good work'so work in hindi'
ReplyDelete